Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 11, 2020 | 3:57 PM
692
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र नरचोचवा में एक 20 वर्षीय नव बिबहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतिका के मायके वालों की सूचना पर पहुची पुलिस पंचनामा के पश्चात शव को कब्जे में ले अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
उक्त मृतिका का लगभग 7 माह पूर्व गांव में ही सदी हुआ था।बिगत कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी बीमारी अवस्था मे ही ससुराल वाले उसे मैके पहुचा दिए जहाँ उसकी मौत हो गई।जबकि मैके वाले उक्त मृतिका के मौत को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना देकर करवाई की मांग की।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई में जुटी हुई है।इस संदर्भ में हल्का एसआई सभाजीत सिंह ने बताया कि पंचनामा के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया