Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 26, 2020 | 5:45 PM
919
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बहोरा रामनगर के टोला खपरधिक्का में बन रहे सार्वजनिक शौचालय में विवाद की स्थिति को लेकर शांति ब्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर पहुची नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने राजस्व टीम आने तक निर्माण कार्य रुकवा दिया।पुनः हल्का लेखपाल के आने व सभ्रांत लोगो के हस्तक्षेप के उपरांत निर्माण कार्य शूरु हुआ।
उक्त गांव में ग्राम पंचायत द्वारा सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें एक पक्ष उक्त शौचालय निर्माण कराए जाने से अपने खेत का मार्ग अवरुद्ध होने का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य को रोकवा रहा है जबकि ग्राम प्रधान उसे ग्राम सभा के बंजर की जमीन बताते हुए उसी जगह सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवा रहे है ऐसे में बृहस्पतिवार सुबह दोनों पक्षो के बीच विवाद की स्थिति उतपन्न हो गई जिसमें सूचना के उपरांत डायल 112 की पुलिस मौके की स्थिति का जायज ले कर नेबुआ नौरंगिया पुलिस को मामले से अवगत कराई। ततपश्चात हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे एस आई सभाजीत सिंह ने स्थिति को भांपते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु राजस्व टीम आने तक उक्त शौचालय निर्माण कार्य को रोकवा दिया।जिसे मौके पर पहुचे हल्का लेखपाल व सभ्रांत लोगो के हस्तक्षेप के उपरांत सुलह समझौता करा खेत के रास्ते की भूमि दिलाने के साथ रुका हुआ कार्य को शूरु कराया गया।इस बाबत ग्राम प्रधान चौथी प्रसाद सैनी का कहना है कि सुलह समझौता होने के बाद निर्माण कार्य शूरु करा दिया गया है तथा रास्ते के समस्या का समाधान हो गया है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया सरकारी योजना