कप्तानगंज कुशीनगर:- अहिरौली बाजार थाना अंतर्गत ग्रामसभा तुर्कडीहा के तिनहवा चौराहे पर एक व्यक्ति के फांसी पर लटकने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार लाल प्रताप पुत्र बिहारी उम्र 38 वर्ष निवासी तुर्कडीहा जिसकी तीन पुत्रियां तथा दो पुत्र हैं,पारिवारिक कलह से व्यथित था तथा दिन बुधवार को सुबह गांव के तिनहवा चौराहे पर उसकी फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश देख लोगों में खलबली मच गई ।लोगों द्वारा सूचना देने पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे, 112 नंबर पुलिस को सूचना दिए, सूचना पर हल्का दरोगा योगेंद्र यादव, रामजनम मयफोर्स मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार सिंह का कहना है कि पारिवारिक कलह बताया जा रहा है, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर कारणों का खुलासा होगा।