पालघर। जिले के नये पुलिस अधिक्षक के रूप में दतात्रय टी.शिंदे (भा.पु.से.) को महाराष्ट्र के राज्यपाल के आदेशानुसार उपसचिव, गृह विभाग कैलाश गायकवाड़ की ओर से नियुक्ति आदेश जारी किये गये। वे पुर्व पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह का स्थान लेगें।फिलहाल गौरव सिंह को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है।
बतादें कि विगत माह जिले के कासा पुलिस स्टेशन अंर्तगत गडचिचले गाँव में एक समूह द्वारा दो संतो समेत उनके ड्राइवर को पीट पीटकर की गयी नृशंस हत्या के मामलें में पुलिस की लापरवाही सामने आने पर राज्य के गृहमंत्री ने घटना स्थल के दौरा के उपरांत निर्वतमान पुलिस अधिक्षक गौरव सिंह को अनिवार्य छुट्टी पर भेज दिया था। तभी से यह संवैधानिक पद रिक्त था।