Reported By: Vishwajeet Rai
Published on: Nov 11, 2020 | 4:50 PM
717
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। बिहार चुनाव में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की खुशी में पिपरा बाजार मण्डल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने मण्डल अध्यक्ष महेश रौनियार की अगुआई में राम जानकी मंदिर परिसर में एकत्र हो एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुआ जश्न मनाया।
उक्त जश्न मनाने के दौरान मण्डल महामंत्री बिश्वजीत राय ने कहा कि देश की जनता को भाजपा पर पूर्ण विश्वास है जिसे बिहार की जनता ने इस चुनाव में दिखा दिया है तमाम कुप्रचार के बाबजूद भी बिरोधी बिहार की जनता को बहका नही सके।इस दौरान मण्डल उपाध्यक्ष अनिल राय,लल्लन जायसवाल,सूर्यभान मिश्रा,आशुतोष मिश्रा,हरीश पाण्डेय,भेखा गुप्ता,धर्मेन्द्र चौबे,विवेकानंद मिश्रा,जगरनाथ मिश्रा,सुकई प्रसाद,मन्नू जायसवाल,सत्रुधनदास आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया