Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 8, 2020 | 12:02 PM
1158
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया पुलिस हर बार पीड़ित पर ही दबाव बनाने के चर्चा में रहती है, आखिर क्यों??
पिपरा बाजार/कुशीनगर:-
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने उसके साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पंजीकृत मुकदमे की विवेचना कर रहे अधिकारी को बदलने तथा स्थानीय पुलिस पर सुलह समझौते का दबाव व गवाहों को धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौप कार्यवाही की मांग की है।
उक्त महिला ने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को बचाने के लिए स्थानीय पुलिस मेरे व गवाहों के ऊपर सुलह समझौते के लिए दबाव बना रही है, जिससे मेरी मानसिक स्थिति खराब हो रही है ।यही तक नही पुलिस द्वारा दबाव बना कर एक सादे कागज पर मेरे अंगूठे के निशान भी लिया गया है साथ ही विवेचना करने वाले अधिकारी की भी भूमिका संदिग्ध लग रही है, ऐसी स्थिति में मुझे न्याय मिल पाना सम्भव नही लग रहा है।अब कप्तान साहब से ही न्याय की उम्मीद है।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया