Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 7, 2020 | 11:41 AM
1230
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
निरीक्षण/कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने किया थाना रामकोला का आकस्मिक निरीक्षण दिया आवश्यक दिशा निर्देश
पुलिस की कार्य प्रणाली, सतर्कता, के साथ उनकी शाशन, प्रशाशन के निर्देश के प्रति सजगता की हकीकत से रूबरू होने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र ने आज मंगलवार को थाना रामकोला का आकस्मिक निरीक्षण किया । उन्होंने अपने निरीक्षण में थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर आठ, अपराध रजिस्टर , बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर ,कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, मालखाना, कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण गहनता से किया । साथ ही मुकदमो से सम्बंधित वाहनो एवं थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक रामकोला को निर्देशित करते हुये पुलिसकर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस (COVID-19) से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत किया गया ।
Topics: रामकोला