Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 29, 2020 | 7:08 PM
1138
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
मास्क का प्रयोग न करने वालो पर पुलिस ने कसा शिंकजा
अब तक हुआ75000 हजार जुर्माना का वसूली
मास्क का प्रयोग न करनेवाले वालो से किया जा रहा है जुर्माना की वसुली, आम जन मास्क का प्रयोग करे अन्यथा जुर्माना देने को रहे तैयार-हरेंद्र मिश्र प्रभारी निरीक्षक
हाटा कुशीनगर:- कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए शासन के आदेश पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहो पर एक सप्ताह के अंदर बिना मास्क लगाए घुमने वाले लोगो से सौ रुपये से लगायत पाँच सौ रुपये तक का जुर्माना दंडराशि अब तक75000हजार रुपये तक की वसुली की गयी है।पुलिस टीम लगातार इस अभियान पर जुटी हुई है वही आम लोगो से मास्क लगाकर बाहर निकलने का अपील कर रही है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि जनहित मे पुलिस बिनामास्क लगाए घुमने वालो से जुर्माना के तौर पर अर्थदंड की वसुली की जा रही है और आम जन को सख्त संदेश दिया जा रहा है कि आवश्यकता पडने पर ही घर से मास्क लगाकर बाहर निकले अन्यथा जुर्माना के तौर पर अर्थ दंड देना पडेगा।इस दौरान चौकी इंचार्ज बेदप्रकाश सिंह, चौकीइंचार्ज अखिलेश राय, एस आई धर्मदेव चौधरी,एस सुजीत कुमार भारती, का०राहुल कुमार पांडेय, आमित कुमार यादव ,सुनील कुमार ,आदि अंय पुलिसकर्मी मौजूद रहे।