Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 22, 2020 | 12:39 PM
1205
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर जनपद कुशीनगर के पटहेरवा पुलिस की एक नई पहल, आज सुबह-सुबह थाना प्रवेश द्वार पर आम जनों के बीच प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पाण्डेय ने वितरित किया मास्क ,वही लोगो से कोरोना से बचाव के लिये बताये ट्रिप्स। उन्होंने लोगो से बताया की कोरोना अभी गया नही, हम सब के बीच ही है। हमे इससे बचने के लिये आपस मे समाजिक दूरी रखते हुये सावधान रहना ही बचाव की एक मात्र उपाय है। बिना जरूरत बहार न जाये, बहार निकलने से पहले मास्क धारण अवश्य ही करे। दो गंज की दूरी मास्क है जरूरी! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरक्षी सूरज गिरी, विनोद गुप्त, छोटेलाल, प्रेम नारायण मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस पटहेरवा