advertisement

*ब्रेकिंग/कुशीनगर*

*रिपोर्ट:: अरुण कुमार सिंह

*👉प्रवासी मजदूरों की हो रही है जांच, मिल रहा है निर्देश*

जनपद *कुशीनगर में विनोद कुमार मिश्र की पुलिस दिनों रात लॉक डाउन को पालन कराने के लिये जुटी हुई है। तो वही दूसरे तरफ प्रवासी मजदूरों को हर संभव सहायता करने के लिये हर जगह खड़ी देखी जा रही है*। इस कड़ी में पटहेरवा थाना के पुलिस चौकी फाजिलनगर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कुचिया मठिया में गुजरात से आए प्रवासी मजदूरों का कोरोना संबंधी जांच कराकर *चौकी प्रभारी फाजिलनगर नन्दा प्रसाद द्वारा सख्ती से निर्देश दिया गया कि वह अपने अपने घरों में होम कोरोना टाईन रहकर लाक डाउन का पालन करेंगे तथा इस संबंध में शपथपत्र भी भरवा कर होम कोरोना टाईन होने के संबंध में निर्देशित किया जा रहा है*।