Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 25, 2020 | 2:35 PM
867
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मार्ग दुर्घटना में दो घायल
कप्तानगंज कुशीनगर:-
थाना कप्तानगंज अंतर्गत ग्राम सभा मथौली बाजार के हरिओम चौक पर बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए, जिनका सीएचसी मथौली बाजार पर इलाज चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र यादव पुत्र देवानंद यादव उम्र 25 वर्ष निवासी निचलौल जो हाटा जा रहा था कि हाटा – कप्तानगंज मार्ग के मथौली बाजार में हरिओम चौक पर अहिरौली थाने के नौवापार निवासी श्रवण पुत्र राधेश्याम उम्र लगभग 20 वर्ष से टक्कर हो गयी, जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सीएचसी मथौली बाजार लाया गया जहाँ उपचार चल रहा था।
Topics: कुशीनगर पुलिस