Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 9, 2020 | 1:44 PM
783
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नेबुआ रायगंज के समीप से जा रही अवैध बालू लदी ट्राली को उधर से गुजर रहे उप जिलाधिकारी खड्डा ने पकड़कर थाने भेजा।फिर छोड़ भी दिया गया।
एस डी एम खड्डा नेशनल हाइवे के रास्ते खड्डा की तरफ जा रहे कि नेबुआ रायगंज के समीप उन्हें एक अवैध बालू लदी ट्राली जाती दिखी।उन्होंने कागजात की मांग की जिसे चालक द्वारा न दिखाए जाने पर थाने भेजा।इस संबंध में उप जिलाधिकारी खड्डा ने बताया कि ट्राली को थाने भेजा गया है कागजात न दिखाए जाने की सूरत में सीज किया जाएगा।बालू लदी ट्राली का पकड़ा जाना क्षेत्र में हो रहे अबैध खनन अवैध परिवहन व अबैध भंडारण की पुष्टि कर रहा है।
जून महीने से ही बरसात की वजह से खनन बंद हो जाता है ऐसे में एस डी एम खड्डा द्वारा कागजात का इंतजार करना अपने आप मे काफी कुछ कहता है।क्षेत्र में कई जगह अबैध रूप से बालू का भंडारण भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।थानाध्यक्ष उमेश कुमार गुर्जर ने बताया कि एस डी एम द्वारा ट्राली पकड़ी गई थी उनके द्वारा ही छोड़ दिया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस