News Addaa WhatsApp Group link Banner

बाहर से आये लोगों की हुई स्क्रीनिंग,होम कोरन्टीन रहने की हिदायत।।

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: May 18, 2020 | 5:17 PM
1244 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बाहर से आये लोगों की हुई स्क्रीनिंग,होम कोरन्टीन रहने की हिदायत।।
News Addaa WhatsApp Group Link

सीएचसी मोतीचक पर बाहर से आये 400 प्रवासियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : कार्य सरकार की लापरवाही में दरोगा निलंबित !

सोनबरसा में समाजसेवी रणधीर सिंह ग्रामीणों के साथ कोरोना वारियर्स पर फूल वर्षा कर किये सम्मानित।
कप्तानगंज कुशीनगर:-
विकास खण्ड मोतीचक अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली बाजार की स्वास्थ्य टीम ने सोमवार को देश के विभिन्न शहरों से आये लगभग चार सौ प्रवासी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 21 दिन कोरन्टीन की बात कही गयी।। स्वास्थ्य परीक्षण में सभी की स्थिति सामान्य पायी गयी।वही ग्राम सभा सोनबरसा में जांच करने पहुँचे कोरोना वारियर्स डॉ दीपक मिश्रा एवं डॉ सर्फयाज अहमद की टीम के ऊपर पुष्प वर्षा कर समाजसेवी रणधीर सिंह ने ग्रामीणों के साथ सम्मानित किया ।।
मिली जानकारी के अनुसार विकास खण्ड मोतीचक के ग्राम सभा सिंह पुर,सोनबरसा, रामनगर,भलुही,फर्द मुंडेरा, लोहेपार, अथरहा,सहित आदि गांवों मे बाहर से आये प्रवासियों का चिकित्सकीय टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश की सोशल डिस्टेंस का पालन,मास्क का प्रयोग,साबुन से निरंतर हाथ धोने आदि जानकारी भी दिया गया ।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी शंकर सिंह,डॉ. सुधीर तिवारी, डॉ. दीपक मिश्रा, डॉ. सर्फयाज अहमद,डॉ. सुधा रानी ,बीएचडब्लू राकेश मद्धेशिया,आरोग्य मित्र चन्दन कुमार श्रीवास्तव, सतीश कुशवाहा,केशव उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020