Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 31, 2020 | 3:01 PM
1063
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
रबीन्द्र कुमार रवि न्यूज अड्डा के साथ
रामकोला/कुशीनगर
भारतीय किसान यूनियन जिला इकाई कुशीनगर के जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र भेज कर अवगत कराया कि विकासखंड रामकोला के ग्राम पंचायत देवरिया बाबू में करीब दो वर्ष पूर्व बिजली द्वारा खंभा व तार लगा दिया गया जिसके बाद बिन बिजली सप्लाई केबिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के नाम कनेक्शन भी कर दिया गया पर बिजली उपभोक्ताओं ने मन मे आस लगाए की हम लोगों का घर भी बिजली के उजाले से रोशन होगा वरन दो वर्ष बाद बिजली विभाग के घोर लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं के हाथों में बिना बिजली सप्लाई के विभाग द्वारा बिल दे दिया गया जो विभाग के पोल खोलने के लिए काफी है जिसके बाद आर रामचंद्र सिंह द्वारा 29 मई को एसडीओ कप्तानगंज से वार्ता किया गया जिसमें एसडीओ द्वारा यह बताया गया कि इस संबंध में पत्राचार कर दिया गया है लेकिन बिजली विभाग की घोर लापरवाही का निराकरण 2 वर्षों के अंतराल में मात्र पत्राचार ही होकर रह गया ऐसे में विभाग के जिम्मेदार मौन पड़ेहैं पर उपभोक्ताओं के गले की हड्डी बन गई बिन बिजली सप्लाई बिल इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन द्वारा विभाग को चेतावनी दी गई है कि इसका निस्तारण तत्काल नहीं हुआ तो यूनियन द्वारा विद्युत उपकेंद्र कप्तानगंज को घेरने के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी
Topics: रामकोला