Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 26, 2020 | 10:44 AM
779
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
विश्वजीत राय की रिपोर्ट
पिपरा बाजार/कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सूरजनगर बाजार में गुरुवार रात दो दुकानों में चोरी की घटना सामने आई है।मौके का निरीक्षण कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
उक्त थाना क्षेत्र के ही गांव सरपतही बुजुर्ग गांव निवासी रामलखन गुप्ता की उक्त बाजार में किराने की दुकान है।रोज की तरह गुरुवार शाम को वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह दुकान खोल अंदर पहुंचे तो दुकान का टीनशेड हटा देख दंग रह गए।छानबीन में कैश काउंटर में रखी सात हजार नकदी व किराना के कुछ सामान आदि गायब मिला।चोरी की जानकारी पर आस-पास लोग इकट्ठा हो गए।इसी बीच पता चला कि बगल मे स्थित पटेरा निवासी अरविंद कुशवाहा का बूट की दुकान का भी टीनशेड हटाकर चोर पांच हजार नगदी व दर्जनों जुता चप्पल चुरा ले गए हैं।सूचना पर पहुचे एसआई सभाजीत सिंह व हेड कस्टेबल नगीना यादव मौके का जांच कर दुकानदारों से पुछताछ कर अग्रीम कार्रवाई मे जुट गए हैं। इस सम्बंध मे थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा कि सूचना मिली है, पुलिस जाँच कर रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस