Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 5, 2020 | 10:20 AM
1146
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
राजेश चौहान की रिपोर्ट
बृहद वृक्षारोपण अभियान सम्पन्न।
रामकोला / कुशीनगर
आज दिनाँक 05 जुलाई 2020 को उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद कुशीनगर के कप्तानगंज तहसील अन्तर्गत न्याय पंचायत लाला छपरा और खोटहीं मे आयोजित बृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन (भानु) की जिला इकाई, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया| श्री सिंह ने अपने सम्बोधन के माध्यम से किसानों को बताया कि आज के परिवेश में प्रर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तो हर एक ब्यक्ति को एक एक पेड़ लगाना बहुत ही जरूरी है| इस मौके पर न्याय पंचायत लाला छपरा और खोटहीं के कृषि विभाग के कर्मचारी मार्कण्डेय तिवारी, एटीएम और बृजेश तिवारी प्राविधिक सहायक व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि लाला छपरा रामाश्रय वर्मा व खोटहीं बिक्रम प्रसाद के साथ साथ कृषक कन्हैया, हमीद, इन्दु देवी, राहुल गौड़, विजय कुमार गौड़, सूरज गौड़, धीरज, शिवकुमार, जयप्रकाश, धर्मेन्द्र पाण्डेय, मोहन आदि उपस्थित रहे|
Topics: पड़रौना