News Addaa WhatsApp Group link Banner

बोईसर●बंशी स्मृति चषक DPL-7 का पहली जनवरी को होगा आगाज..

Omprakash Dwivedi

Reported By:
Published on: Dec 30, 2020 | 3:15 PM
1631 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

बोईसर●बंशी स्मृति चषक DPL-7 का पहली जनवरी को होगा आगाज..
News Addaa WhatsApp Group Link

 ●कुल 23 टीमें ले रही है हिस्सा.।
गत विजेता Invincible प्रतिष्ठा के लिए लड़ेगी.
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पालघर। वर्षों से दर्शकों को इस भिड़ंत के देखने की इंतजार रहने वाली धनानीनगर प्रीमियर लीग बंशी स्मृति चषक -7 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज पहली जनवरी को एकबार फिर औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व धनानीनगर के स्क्राँपियन ग्राउंड पर सुबह नौ बजे होगी। जिसमें स्थानीय बेहतरीन प्रतिभाशाली युवाओं की 23 टीमें बंशी स्मृति चषक के 5 फीट लंबे कप को पाने के लिए एक दुसरे से ऐड़ी चोटी की लड़ाई लड़ेगी। हालांकि गत विजेता इंविंसिबल प्रतिष्ठा को बचाये रखने के लिए कमर कसी हुई है तो बाकी टीमें भी हर मुश्किलों का सामना करते खिताबी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत करेगी।

आज की हॉट खबर- खड्डा: नौतार जंगल के ग्राम प्रधान अंगद यादव पर धोखाधड़ी...


बतादें कि सन् 2015 से शुरु हुई धनानीनगर प्रिमियर लीग पहली जनवरी को एक विशेष त्यौहार का रुप लिए हर वर्ष युवाओं में विशेष इंतजार सा बना रहता है। 6 ओवरों की विशेष मजेदार प्रतियोगिता को दिन रात में आयोजित है।
डीपीएल-7 क्रिकेट प्रतियोगिता को आँखों देखी प्रसारण आँनलाइन यूँ-ट्यूब चैनल पर सर्च करते हुए देखा जा सकता है। बोईसर के तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्यों को सभी टीमों के उत्साह वर्धन हेतु न्योता दिया जा चुका है। 23 टीमों की आपसी भिंडत का अंतिम फैसला आज बुधवार देर रात लाट्स के पश्चात लिया जायेगा।

ज्ञात रहे डीपीएल(DPL)क्रिकेट प्रतियोगिता में अबतक दो बार Dangerous,दो बार Invincible और एक-एक बार Scorpion तथा DNCC खिताबी विजेता रही है।
इस प्रीमियर लीग मैंच का आयोजन दुर्गेश सिंह, नंदन सिंह,कमलेश,दीक्षित,अफ्फान,शहबाज, अभय,सौरव,आशिष,गोलू,गौतम, युसूफ,साजिद, मंटू यादव अन्य की मैनेजमेंट टीम कर रही है।

Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020