Reported By: Omprakash Dwivedi
Published on: Dec 21, 2020 | 7:39 PM
784
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पालघर। जीर्णशीर्ण अवस्था में असहाय परिवारों, मजदूरों का ईलाज कर रही औद्योगिक शहर बोईसर की एक मात्र सरकारी ग्रामीण अस्पताल को कोरोना केयर सेंटर के रुप में अवस्थित टीमा अस्पताल खैरापाड़ा में नये अस्पताल के निर्माण तक स्थानंतरित करने की मांग को लेकर भाजपा बोईसर मंडल की ओर जिला महसचिव (संगठक) संतोष शि.जनाठे के अगुवाई में मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे ने सोमवार को ज्ञापन जिलाधिकारी पालघर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी व तहसीलदार पालघर को सौपते हुए जनहितार्थ सुब्यवस्था अख्तियार करने का आग्रह किया है।
बतादें कि औद्योगिक शहर बोईसर ग्रामीण अस्पताल की जीर्णशीर्ण हालत से परिचित सभी जनप्रतिनिधियों समेत राजनीतिक दलों ने जरुरतमंद कमजोर लोगों की आबादी तथा औद्योगिक क्षेत्र के हिसाब से एक तमाम सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल के निर्माण को लेकर शासन से लंबे अर्से से प्रार्थनाएं कर रखा है। जिसके फलस्वरूप आवंटित जगह पर बन आये कुछ विवाद के मद्देनजर निर्माण कार्य खटाई में पड़ा हुआ है।
आम लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं की मुश्किलों के साथ सरकारी अस्पताल की दशा पर चिंतित हो पालघर भाजपा जिला संगठक महासचिव संतोष जनाठे के निवेदानार्थ पत्रक को लेकर स्वयं जनाठे समेत,जिला महिला मोर्चा महासचिव रंजना किशोर संखे, बोईसर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र(पप्पू) संखे,महासचिव आशिष संखे, जिला सोशल मीडिया प्रमुख अभय दारुवाले, समेत पालघर शहर महासचिव शिरीष संखे की ओर से जिले के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौपते हुए जनसामान्य की हालत की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
Topics: पालघर न्यूज़ बोईसर न्यूज़