Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 21, 2020 | 2:00 PM
1332
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट:-
कप्तानगंज कुशीनगर:-
कोरोना के संकट में शहर से लेकर गांव में बने कोरेंटिन सेंटरों पर हर जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा रहे हैं।
विकास खण्ड मोतीचक के गांव नान्हूमुंडेरा के प्राथमिक विद्यालय पर बने कोरन्टीन सेंटर पर युवा समाजसेवी विनय कुमार श्रीवास्तव ने देेश के अन्य प्रदेश से आये हुए लगभग 45 प्रवासी मजदूरों लोगों में
साबुन, बिस्किट वितरित की तथा पूरे विद्यालय परिसर सेन्टेनाइज भी कराया व नान्हूमुंडेरा गांव में कीट नासिक दवा का छिड़काव
कराने के बाद प्रवासी मजदूरों से सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए विनय श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना के आपदा से बचाव के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है। इसी में सबकी भलाई है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर ही हमारी व्यवस्था की नींव हैं। उनका ध्यान रखना सरकार के साथ हम सभी को बाहर से आ रहे लोगों को आत्मीयता के साथ नियमों के लिए प्रेरित करे।
इस दौरान राकेश प्रसाद,रवि प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, बाबू लाल चौधरी, मनोज सिंह, संजय सिंह, निराला प्रसाद, भीम राजभर सहित आदि लोग मौजूद रहे।