Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 1, 2020 | 2:11 PM
650
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर गांव को किया सील
हाटा कुशीनगर/न्यूज अड्डा
स्थानीय उपनगर के कालिकाराव नगर(पगरा) निवासी एक व्यक्ति कोरोना वायरस की चपेट में आ गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आ गया।
बुद्ववार को चार बजे एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचे और गांव को सील कर दिया। गांव के मुख्य रास्ते पर बेरीकेडिंग कर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं।
पगरा निवासीनिवासी राजेश उम्र 45 वर्ष गोरखपुर मे एक पैथालॉजी सेंटर मे काम करते थे,25जून को तबियत खराब होने पर छुट्टी लेकर घर आए
जहां उसकी तबियत खराब होने पर29 जून को खराब होने पर वह मेडिकल कालेज में सैम्पल दिए। जहां जाँच मे रिपोर्ट पाजटिव आया।रिपोर्ट पाजटिव आते ही
जहा बुद्ववार को तहसीलप्रशासन ने सूचना के बाद गांव को सील कर दिया।
चित्र परिचय हाटा,गाँव को सील करते स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग का टीम लोग।
Topics: हाटा