Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 29, 2020 | 3:42 PM
1377
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मुखिया पर हमले का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार, विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडेय के करीब है मुखिया
इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आ रही है,जहां कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडे उर्फ पप्पू पांडे के करीबी,कुचायकोट प्रखंड के विक्रमपुर पंचायत के मुखिया शैलेश ओझा पर, जानलेवा हमला करने की खबर सामने आई है*,प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचायत विक्रमपुर के लाछपुर गांव में, दोपहर समय चिलचिलाती धूप के कारण सभी लोग घर में आराम कर रहे थे, इसी बीच गांव का एक किराना दुकानदार बरनवाल, अपनी दुकान खोलने लगा, जहां हो हंगामा सुन स्थानीय मुखिया अपने घर के बंगले से बाहर निकले इसी बीच हाथ में देसी कट्टा लिए आरोपी मुखिया के पास दौड़ कर पहुंचा और मुखिया के ऊपर कट्टा तान दिया, इस दौरान मुखिया बाल बाल बचे वहीं ग्रामीणों मुखिया की सूझबूझ से बड़ी वारदात टली, वहीं ग्रामीणों की मदद से आरोपी जाकिर को गांव के लोगों ने बंधक बनाकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे गोपालपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने आरोपित को हिरासत में ले लिया थाने ले जाकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने देसी कटा और जिंदा कारतूस बरामद किया है वहीं इस मामले में ने जब मुखिया से बात की तो उन्होंने बताया कि घटना सही है अपराधी को पुलिस पकड़ कर ले गई है, बरहाल इस मामले में अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे किन तत्वों का हाथ है बरहाल पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है, खबर लिखे जाने तक इस मामले में मुखिया द्वारा स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है,
Topics: अड्डा ब्रेकिंग ब्रेकिंग न्यूज़