Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 14, 2020 | 7:23 AM
1031
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मुज्जफरपुरः 6 प्रवासी मजदूरों को बस
के कुचलने से मौत, सभी मजदूर
पैदल लौट रहे थे बिहार।
रिपोर्ट- अनुराग शुक्ल
उत्तरप्रदेश: जैसे की आप सब जानते है बीते कुछ महिनो से पुरा विश्व कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से लड़ रहा है,
इसमे सबसे ज्यादे परेसानी का सामना हमारे प्रवासी मजदूरों को करना पद रहा है। जिनको खाने का तकलीफ के साथ साथ कही आने जाने का तकलीफ के भी सामना करने पद रहे है
हमारे प्रवासी मजदूर हजारो- हजारो किलोमीटर की यात्रा पैदल कर रहे है, जिससे की उनको बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है आये दिन हादसे हो रहे है । आपको बता दे की पिछले 24 घंटे मे 2 बड़े हादसे हुए एक महारास्ट्र के गुना मे जहा हादसे मे 8 लोग मारे गए तो वही दूसरा यूपी के मुज्जफरपुर मे जहा हादसे मे 6 प्रवासी मजदूरो की मौत हो गयी।
वही गोपालगंज के भोरे थाने के रामनगर के निवासी चश्मदीद रुदल सहनी का आरोप है की यूपी के सहारनपुर मे रात होने के वजह से सभी लोग किसी आश्रम मे ठहरे हुए थे। लेकिन आश्रम के लोगो को जैसे पता चला की ये लोग बिहार से है तो वो लोग उन्हे वहा से भगा दिये उसके बाद रात मे ये हादसा हुआ
यूपी सीएम योगी जी ने सहारनपुर हाईबे हादसे मे शिकार हुए मृतको के परिजनों को 2-2 लाख मुआवजा देने का एलान किया है, इसके अलावा घायलो को 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जायेगा।