Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 25, 2020 | 3:23 PM
825
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
आज विधान सभा हाटा के गाँव रामपुर झुरिया मे किसानों के बीच चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री राधेश्याम सिंह जी ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा किये एवं गाँव के गरीबों के बीच कम्बल वितरित किये
इस कार्यक्रम में रण विजय सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष युवजन सभा, वरिष्ठ सपा नेता श्री बालकृष्ण मिश्रा जी, विधान सभा अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, सचिंद्र यादव पूर्व प्रमुख सुकरौली,जिला पंचायत सदस्य श्रीसत्यकाम पांडेय जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीराजनेति कश्यप जी, श्रीहीरालाल प्रजापति जी,श्री तूफानी निषाद जी,अजय यादव जी प्रदेश महासचिव लोहिया वाहिनी, दीनानाथ सिंह जी प्रधान, योगेंद्र कुशवाहा जी प्रधान, दिग्विजय चौहान जी, एवं श्रीजवाहर लाल गौतम जी जिला पंचायत सदस्य, रामपरसन सिंह जी, वरिष्ठ सपा नेता श्री सुरेंद्र आर्य जी पूर्व प्रधान श्री लालबचन यादव जी ग्राम प्रधान एवं आदि लोग कार्यक्रम मे मौजूद रहे l
Topics: हाटा