Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 4, 2020 | 4:25 PM
696
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय विकासखंड के रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के छत पर लगे सोलर प्लेट चोरों ने चुरा लिया। घटना की जानकारी होने पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
रामपुर बुजुर्ग चौराहे पर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद तैनात रामेन्द्र प्रताप रोज की तरह मंगलवार को शाम तीन बजे विद्यालय बंद कर कर चले गए। बुधवार की सुबह विद्यालय आए और देखें कि विद्यालय के छत पर लगे सोलर पैनल नहीं था। उन्होंने 112 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। प्रधानाध्यापक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग है।
Topics: हाटा