Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 11, 2020 | 9:29 AM
1181
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक ने किया थाने का औचक निरीक्षण
मातहतो को दिया आवश्यक दिशानिर्देश
विवेचनाओं को शीघ्र पुर्ण करे, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी/विनोद कुमार मिश्र (पुलिस अधीक्षक कुशीनगर)
हाटा कुशीनगर, वृहस्पतिवार दोपहर अचानक कोतवाली परिसर पहुचे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र और समस्त अभिलेखों का किया निरीक्षण,इस दौरान कुछ रजिस्टर अपूर्ण पाए जाने पर पुर्ण करने का निर्देश दिया,क्षेत्र मे गश्त के दौरान मास्क लगा कर पुलिसकर्मियों को डयुटी करने का भी निर्देश दिया तथा साथ ही कहा कि विवेचनाओं को शीघ्र पुरा करे लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हाल ही मे नगर में हुई चोरी को शीघ्र अनावरण करने का सख्त हिदायत दिया।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र मिश्र, एस एस आई रामलक्ष्मण सिंह, एस आई राजेश कुमार गौतम,धर्मदेव चौधरी, भिक्खू राय, दिनानाथ यादव, हे. मो.रामअवतार यादव,का.राहुल पांडेय, शेरबहादुर सिंह,अखिलेश कुमार गुप्ता,म.का.निधी यादव, प्रियंका सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस