वृक्ष ही हमारे जीवन के मुख्य आधार-पवन केड़िया

Ved Prakash Mishra

Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 5, 2020 | 10:45 AM
1076 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

वृक्ष ही हमारे जीवन के मुख्य आधार-पवन केड़िया
News Addaa WhatsApp Group Link

वृक्ष जीवन का मुख्य आधार – पवन केड़िया

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विधायक ने विभिन्न स्थानों पर किया पौधरोपण 
हाटा कुशीनगर,
रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर स्थानीय विधायक पवन केडिया ने अपने विधानसभा मे नगरपालिका के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया। सर्वप्रथम वार्ड नं 10 मे नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा समेत कर्मचारियों के साथ नगरपालिका के नवीन कार्यालय व विद्यालय मे वृक्षारोपण किया उसके बाद वार्ड नं 25 मे नहर पटरी पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ, उसके बाद लोक निर्माण के प्रांगण में विभाग के अधिकारियों के साथ तथा वार्ड नं 12 ढाढा खुर्द मे छठ घाट पर उपजिलाधिकारी पीके त्रिपाठी के साथ वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विधायक ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश भारत की संस्कृति एवं सभ्यता वनों में ही पल्लवित तथा विकसित हुई है यह एक तरह से मानव का जीवन सहचर है वृक्षारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहता है। इस मौके पर उदयभान कुशवाहा, अधिशासी अधिकारी अजय सिंह, वन दरोगा महेन्द्र यादव, एई पीडब्ल्यूडी अश्विनी पाण्डेय, आरटी मौर्या, बबलू जायसवाल, मनीष चौरसिया, ब्यास भाटिया, रजनीश बर्नवाल, गोरख सिंह, अरूण , हरिन्द्र राव, , शिवनाथ वर्मा, आनन्द यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Topics: पड़रौना

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020