Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: May 27, 2020 | 4:15 PM
1557
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सतेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट:-
कप्तानगंज कुशीनगर:- कोरोना जैसी भयावह महामारी से आम जनमानस के बचाव हेतु तथा उन्हें जागरूक करने हेतु कुशीनगर पुलिस द्वारा हर समय नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र के कुशल मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज ज्ञानेंद्र कुमार राय द्वारा एक अनूठी पहल की गई जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र के समस्त गैस एजेंसी संचालकों के साथ दिन बुधवार की शाम एक बैठक की गई तथा उसमें प्रभारी निरीक्षक ने एक प्रस्ताव रखा जिसे समस्त गैस एजेंसी संचालकों द्वारा सर्वसम्मति से एक स्वर में मान लिया गया कि लगभग 20 की संख्या में विभिन्न गैस एजेंसियों के सिलेंडर वितरण के लिए वाहन अलग-अलग क्षेत्रों में घूमते हैं जिस पर लाउडस्पीकर तथा माइक लगाकर कोरोना संबंधी जानकारियां व बचाव के उपाय बताए जाएंगे ।
प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय ने बताया कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी व बचाव के उपाय ना जान पाने के कारण गांवों के लोग इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश उनतक न पहुंचने से लोग नियमों का उल्लंघन भी कर रहे हैं ।जब से लाकडाउन प्रारंभ हुआ है तब से कस्बा चौकी से संचालित पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा निरंतर लाउडस्पीकर के माध्यम से कोरोना संबंधित जानकारियां, बचाव के उपाय व सावधानियों के बारे में लोगों को बताया जा रहा तथा उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं किंतु ग्रामीण इलाकों में अभी भी जागरूकता की कमी है, जहां रोजाना सभी गैस एजेंसियों के वाहन सिलेंडर की डिलीवरी देने जाते हैं यदि उन पर लाउडस्पीकर व माइक के माध्यम से कोरोना महामारी से संबंधित जानकारियां व बचाव के उपाय प्रचारित किए जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोग अभी भी डर रहे हैं वहां अगर इस प्रकार की पहल की जाए तो निश्चित रूप से लोग जागरूक होंगे तथा इस बीमारी से लड़ने में उनकी मदद की जा सकेगी।जिसके लिए सभी संचालकों से शुक्रवार तक का समय लिया गया है ताकि सभी वाहनों पर लाउड स्पीकर तथा माइक लगाया जा सके। शुक्रवार की शाम 5:00 बजे से इस योजना को थाना परिसर से प्रारंभ किया जाएगा।
निश्चित रूप से प्रभारी निरीक्षक द्वारा इस अनूठी पहल से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के बीच एक नया संदेश जाएगा साथ ही साथ इसे जिले स्तर पर प्रारंभ करने की व्यवस्था की जानी चाहिए तथा ताकि लोगों में कोरोना जैसी महामारी के प्रति जागरूकता तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी आसानी से पहुंच सकें।