Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 31, 2020 | 12:45 PM
1307
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अपराध संवाददाता
कुशीनगर। आज वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली पड़रौना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचने में कामयाब हुई है। जिसके निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्त को आज पुलिस ने जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज शुक्रवार को थाना कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह, उप निरीक्षक अवनीश कुमार सिंह, आरक्षी विकाश, अनिल सिह , के साथ चेकिंग के दौरान अम्बे चौक कस्बा के पास से शातिर वाहन चोर पन्नेलाल यादव पुत्र स्व0 भृगुराशन साकिन बेलवा चुंगी थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को वाहन संख्या UP-57-A-9140 जो कि फर्जी नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी की अन्य दो मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद किया गया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 253/2020 धारा 41/411/419/420/468 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसके निशान देही पर दो औऱ मोटरसाइकिल CD DELUX बिना नंबर YAMHA SALULO बिना नंबर YAMHA SZ बिना नंबर की बरामद हुई है।
मुकामी पुलिस अभियोग पंजीकृत कर बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: कुशीनगर पुलिस पड़रौना