Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 22, 2020 | 2:44 PM
704
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
चंद्र प्रकाश त्रिपाठी की रिपोर्ट
शौचालय निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच।
डीपीआरओ ने गांव में जांच कर जानी जमीनी हकीकत।
धांधली में सम्मिलित लोगो पर कार्यवाही का दिया निर्देश।
सुकरौली बाजार कुशीनगर:– बीते एक माह से चल रही जांच प्रक्रिया के दौरान डीपीआरओ ने सुक़रौली ब्लाक के शंखापार माफी ग्राम सभा के परसिया गांव में पहुंचकर गांव में शौचालय घोटाला की शिकायत पर जांच किया। ।एक माह पहले डीपीआरओ ने छ: सदस्यीय टीम का गठन किया था।
बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही जिले स्तर पर गठित टीम ने जांच कर शौचालय निर्माण कार्य में गड़बड़ी की रिपोर्ट भेजी थी। जिसके बाद गांव के खातों से निकासी पर रोक लगा दी गई थी। डीपीआरओ ने भी गांव का दौरा कर शौचालय निर्माण की जांच किया तो पाया कि कई शौचालय का निर्माण ही नहीं हुआ जिसकी संख्या लगभग 70 के करीब थी। यही हाल ग्रामपंचायत के अन्तर्गत आने वाले अन्य गांव का भी था।
जांच में मिली गड़बड़ी के बाद डीपीआरओ ने कहा कि इस निर्माण कार्य में गड़बड़ी करने वालो पर सख्त कार्रवाई होगी। स
Topics: पड़रौना