सपा विधायक के गनर ने की आत्महत्या, जानिये कहां का है मामला

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 4, 2020 | 6:38 AM
988 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सपा विधायक के गनर ने की आत्महत्या, जानिये कहां का है मामला
News Addaa WhatsApp Group Link

इस वक्त की बड़ी खबर मुरादाबाद से आ रही है

सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी के गनर ने खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली

दरअसल मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में आज उस बक्त सनसनी फैल गई,जब आदर्श कॉलोनी में रहने वाले एक सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली,सिपाही मनित प्रताप सिंह सपा के देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी का गनर था,फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है,एसपी सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है सिपाही मनीत प्रताप सिंह ने निजी कारणों के चलते तनाव में आत्महत्या की है, मृतक सिपाही (18 बैच) का है पुत्र नईपाल सिंह निवासी ग्राम रसुलपुर पिटारी कोतवाली देहात बुलन्दशहर का रहने वाला है! साथ ही मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना दे दी गई है,मनित प्रताप सिंह के साथ कमरे में रह रहे साथी सिपाहियों से भी पूछताछ की जा रही है!

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020