advertisement

बड़ी खबर/न्यूज अड्डा

  • सीओ कसया का गनर कोरोना संक्रमित

जिले के सीओ कसया का गनर हुआ संक्रमित, क्षेत्राधिकारी क्वारंटाईन, शनिवार की सुबह रिपोर्ट मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप, सीओ नितेश प्रताप सिंह होम क्वारंटाईन, संक्रमित गनर के संपर्क में आ चुके तमाम पुलिसकर्मी, कसया थाने, सीओ कसया कार्यालय एवं पुलिस लाइन के तमाम पुलिस कर्मियों से गनर का सीधा सम्बंध, शनिवार सुबह जिले के 10 लोगो की रिपोर्टर आई थी पॉजिटिव।