Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 8, 2020 | 5:17 PM
1694
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।आज हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली के नजदीक आने वाले तितिला गांव में पोखरी में हुए अतिक्रमण को प्रशासन ने हाइकोर्ट के आदेश पर खाली करा दिया।इस अतिक्रमण को हटाने के क्रम में करीब आठ लोगो के कच्चे-पक्के मकान को तोड़कर जमीन को खाली कराया गया।कोर्ट का आदेश मिलते ही उपजिलाधिकारी फ़ोर्स मय मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण को हटवाया।इस कार्यवाही में कई परिवारों का आशियाना छीन गया।इस दौरान लोग
रोते बिलखते रहे क्योंकि उनके तत्काल पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं हो है।
प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का दिया आश्वासन दिया है।इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी सहित कई थानों की फ़ोर्स मौजूद रहीं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा