सुकरौली: दूरी कम, किराया ज्यादा, मनमानी किराया वसूलने से सवारी परेशान l

Chandra Prakash Tripathi

Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 21, 2020 | 1:15 PM
645 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

सुकरौली: दूरी कम, किराया ज्यादा, मनमानी किराया वसूलने से सवारी परेशान l
News Addaa WhatsApp Group Link
  • दूरी कम, किराया ज्यादा।
  • मनमानी किराया वसूलने से सवारी परेशान l
  • लॉकडाउन के नियमो का पालन, बेअसर।

सुकरौली/कुशीनगर।कोरोना महामारी में जारी किए गए लॉकडाउन के समय दिशानिर्देशों का पालन अब ऑटो चालकों के लिए मनमानी का सबब बन चुका है।लाकडाऊन के समय आवाजाही बंद होने के कारण लोगो का आना जाना लगभग बंद हो गया था l बहुत जरुरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकलते थे l उस समय ऑटो चालक सवारी कम के कारण प्रति सवारी ज्यादा किराया वसूलते थे l लेकिन लाकडाऊन समाप्त हो जाने के बाद आज भी ऑटो चालको की मनमानी बदस्तूर जारी है l आलम यह है ठूस ठूस कर दस बारह की संख्या में सवारी बैठा रहे हैं l लेकिन किराया आज भी लाकडाऊन का ही वसूल रहे हैं l किराये को लेकर सवारी और ऑटो चालको के बीच आये दिन झड़प देखा जा सकता है।आलम यह है कि तय दूरी का किराया लगभग तीन गुना सवारियों को चुकाना पड़ता है।राज्यमार्गो को जोड़ने वाली सड़को पर किराए की बात तो दूर मुख्य मार्गो सहित जिले मुख्यालय की यात्रा का यही हाल है।सरकार को इस समस्या पर भी ध्यान देते हुए ऑटो चालक एसोसिएशन से बात करना चाहिए।अगर समय रहते ऑटो चालको के मनमाना किराया वसूली पर अंकुश नहीं लगाया तो कभी भी किराये को लेकर सवारियों एवं ऑटो चालको के बीच विबाद हो सकता है l लगभग सभी रुटों का यही हाल है l

Topics: अड्डा ब्रेकिंग हाटा

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020