Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 29, 2020 | 6:36 PM
904
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।पिछले दस माह से बंद पड़े विद्यालय और उससे अपनी जीविका पर आए संकट को लगातार झेलते हुए आज प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों को कुछ आशा की किरण तब दिखी जब वह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिले कुशीनगर जिले के आगमन पर पूर्वांचल स्कूल केअर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक मंडल प्रदेश अध्यक्ष से मिला।उन्होंने एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी दुर्दशा और बेरोजगारी बताई।एसोसिएशन के सदस्यों का मंडल मनोज विश्वकर्मा की अगुवाई में अपनी पीड़ा प्रदेश अध्यक्ष को सुनाई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि प्राइवेट स्कूलों की समस्याओं को प्रदेश और केंद्र सरकार तक पहुचाते हुए जल्द ही कोई रास्ता निकाला जाएगा इस अवसर पर मनोज विश्वकर्मा सहित अरविंद गुप्ता, समीर आलम, घनश्याम वर्मा, अमित शर्मा, राजू यादव सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Topics: सरकारी योजना हाटा