Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Dec 31, 2020 | 6:26 PM
637
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली बाजार/कुशीनगर | अतीत हो चुके सन 2020 के विदाई के आखिरी पल मे जहॉं नये वर्ष के स्वागत में नए नए कशीदे गढ़े जाते है। वही युवा वर्ग अपने जश्न में डूबा रहता है परन्तु इस जश्न को कहीं वैश्विक बीमारी कोरोना इस को फिका न कर दे।युवाओं के लिए नया साल एक जश्न की तरह होता है। जबकि इस वर्ष उहापोह की स्थिति बरकरार है।उल्लेखनीय है कि नये साल के आगमन को लेकर मनाया जाने वाला जश्न कोरोना के नाम पर कुर्बान होता दिखाई दे रहा है सरकार के द्वारा कोरोना नामक वायरस बचने के लिए जारी गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना किसी भी दशा में अनिवार्य है।इन नियमों के पालन की बात करे तो इस वर्ष का उत्सव युवाओं के लिए अभिशाप साबित हो रहा है।
Topics: हाटा