Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jan 3, 2021 | 10:11 AM
790
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।एक तरफ जहाँ केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सीबीएसई बोर्ड की अनुमानित तिथि की घोषणा कर दी गई।वही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों में बोर्ड परीक्षा के सुनिश्चित तिथि को लेकर संशय और बेचैनी है।आये दिन खबरों के बाजार के अंतर्गत कि बोर्ड परीक्षाएं ग्राम पंचायत चुनाव के बाद ही शुरू होंगी, बच्चो सहित अभिवावकों को भी चिंतित कर रही हैं।कोरोना महामारी ने जहाँ लगभग व्यवस्था ऑनलाइन पढ़ाई के ऊपर निर्भर रही वही बोर्ड पूर्व वर्षो की भांति अब तक घोषित तिथि ना होना चिंता का सबब हैं।अब सभी की उम्मीदें14 जनवरी की होने वाली बैठक और उसके बाद होने वाली घोषणा पर टिकी हैं उम्मीद की जाती हैं कि कोरोना का प्रभाव होने वाली बोर्ड परीक्षा पर ना पड़े।
Topics: सरकारी योजना हाटा