Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Nov 18, 2020 | 3:35 PM
808
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। आये दिन चोरी की घटनाओं से सुकरौली क्षेत्र चर्चा में रहा है। बीती रात चोरो ने अंबे जी साड़ी सेंटर के पीछे से सेंध काटने का प्रयास किया।चोर घटना को अंजाम देने के लिए पीछे से शेध काटकर ज्वेलरी व कपड़े की दुकान में चोरी करने की योजना में थे। चोरो जब शेध काट रहे थे तभी बगल के लोग आवाज सुनकर शोर मचाने लगे पब्लिक से घिरता हुआ देख चोर भाग गए।लोगो ने कुछ दूर तक उन चोरो का पीछा भी किया किन्तु वे अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। लोगो ने पुलिस को फ़ोन पर सूचित किया।मौके पर पुलिस पहुँच कर खोजबीनकर रही हैं।चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा है कि जल्दी ही चोरो और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
Topics: कुशीनगर पुलिस हाटा