Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 15, 2020 | 2:37 AM
1236
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
*कुशीनगर न्यूज अड्डा टीम
– कुशीनगर जिले के राहत भरी खबर
– जिले के कोरोना पॉजिटिव दोनों मरीज हुए स्वस्थ
– दोनों मरीज बीआरडी मेडिकल कालेज से हुए डिस्चार्ज
– दोनों को 14 दिनों तक होम कोरंटाइन करने का निर्देश
– जांच में दोनों पाए गए निगेटिव
– हाटा और पटहेरवा क्षेत्र के रहने वाले एक महिला और पुरुष कोरोना वायरस से थे संक्रमित
– बीआरडी मेडिकल कालेज में कराया गया था भर्ती
– अब जिले में नहीं है कोई कोरोना संक्रमित मरीज
– जिला प्रशासन ने ली राहत की सांस