Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 9, 2020 | 4:33 PM
1174
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा पुलिस की क्षेत्रवासियो से अपील
कोविड-19को हराने का अचूक शस्त्र है सोशल डिस्टेंसिंग-:-हरेंद्र मिश्र (प्रभारी निरीक्षक हाटा)
हाटा कुशीनगर, महामारी कोविड19(द्वितीय संशोधन)विनियमावली2020के अंतर्गत लाकडाउन का उल्लंघन किए जाने पर सार्वजनिक स्थानों, घर के बाहर, मुखावरण मास्क गमछा, रुमाल न धारण करने पर, थूकने पर, दुपहिया वाहन पर बिना अनुमति के एक से ज्यादा सवारी, चार पहिया पर तीन से ज्यादा सवारी चलने पर जुर्माना का प्रावधान है, जो सौ रुपया से लेकर एक हजार तक है।उक्त बातें एक प्रेसवार्ता के दौरान प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने कही।
श्री मिश्र ने कहा कि क्षेत्रवासियों से अपील की गयी है कि लाकडाउन के शर्तों का अक्षरत: अनुपालन करे तथा अनावश्यक रुप से घर से बाहर ना निकले, सोशल डिस्टेन्स का पालन करे।अब तक अनुपालन न करने वालो से लगभग अस्सी हजार रुुपये जुर्माना वसुला गया है।इसलिए कोतवाली क्षेत्र की जनता मास्क लगा कर चले व सोशल डिस्टेन्सिंंग का पालन करे अन्यथा जुर्माना भरने को तैयार रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस