हत्या के मुकदमें में एक वर्ष से फरार चल रहा बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 7, 2020 | 1:40 PM
1320 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

हत्या के मुकदमें में एक वर्ष से फरार चल रहा बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर

हत्या के मुकदमें में एक वर्ष से फरार चल रहा बीस हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार

सफलता कसया पुलिस टीम की

अपराध औऱ अपराधियों पर नकेल कसने के लिये लगातार चल रहे पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व मे आज दिनांक सात जुलाई को थाना कसया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 331/19 धारा 302,120B,34 भादवि में वांछित अभियुक्त संजय साहनी पुत्र स्व0 राधेश्याम साहनी निवासी मंगलपुर टोला बसन्तपुर थाना झगहां जनपद गोरखपुर की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त किया है। गिरफ्तारी के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु बीस हजार रु0 का इनाम घोषित था।

गिऱफ्तार करने वाली टीम-

  • अनुज कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कसया जनपद कुशीनगर
  • उ0नि0 गिरीशचन्द पाठक
  • का0 शिवबदन यादव
  • का0 सन्दीप मौर्या ।

आइये पढ़ते है,आज जनपद पुलिस ने क्या किया??

थाना कुबेरस्थान-

थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त रियासुद्दीन पुत्र हमीद साकिन जंगल पचरुखिया थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 111/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी-
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त छेदी पासवान पुत्र रामलाल साकिन जंगल घोरठ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0 229/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

थाना कोतवाली पडरौना-
थाना को0 पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त फिरोज अहमद पुत्र नेसार अहमद साकिन बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01 अदद अवैध बांका बरामद कर मु0अ0सं0 219/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी
थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तों 1. फजल हक पुत्र मो0 फैय्याज सा0 पिपरा रज्जब थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, 2. सेराज अहमद पुत्र साजिद सा0 चौबाइन पट्टी महुअवा बुजुर्ग थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01-01 अदद अवैध चाकू बरामद कर क्रमशः मु0अ0सं0 230/2020, 231/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना रामकोला-
थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त राहत उर्फ राहित पुत्र नसरू उर्फ नसरूद्दीन साकिन माघी मठिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 329/2019 धारा 363/366/504/506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना जटहां बाजार-
थाना जटहां बाजार पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त समीम अख्तर पुत्र शाहिर हुसैन साकिन विशुनपुरा बुजुर्ग थाना जटहां बाजार जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 78/2020 धारा 366 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

थाना विशुनपुरा-
थाना विशुनपुरा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त कन्हैया पुत्र मंगरु कुशवाहा साकिन गुडरिया थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत धारा 128 CRPC में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कुशीनगर पुलिस द्वारा शान्ति भंग में की गयी निरोधात्मक कार्यवाही-
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 42 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Topics: कुशीनगर पुलिस

...

© All Rights Reserved by News Addaa 2020