Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 7, 2020 | 5:02 PM
521
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अपर आयुक्त ने केंद्र पर नमी मापक यंत्र व पंखा नहीं होने पर केंद्र प्रभारी को लगाई कड़ी फटकार
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक धान क्रय केंद्रों की अधिकारियों ने खरीद की व्यवस्थाओं व सुविधाओं की जांच किया।
शनिवार को अपर आयुक्त गोरखपुर हरिओम वर्मा, एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी, तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा,नायब तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय ने तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक धान क्रय केंद्रों की जांच किया। जहां दो तीन क्रय केंद्रों पर अभी तक धान खरीद नहीं हो पाईं है।अपर आयुक्त हरिओम वर्मा ने करमहा धान क्रय केंद्र पर पहुंचे तथा वहां खरीद की जांच किया तो नमी मापक यंत्र,व छन्ना व पंखे नही थे तथा अन्य सुविधाएं भी संतोषजनक नहीं था जिसपर अपर आयुक्त ने केंद्र प्रभारी चन्द्रशेषर बर्नवाल को कड़ी फटकार लगाई। वहीं अपर आयुक्त ने पटना मिश्रौली,बढया,ढाढा,पगरा क्रय केंद्रों पर बोरों की उपलब्धता, बोरो पर एजेंसी की छपाई, ऑनलाइन पंजीकरण, मोस्चर मीटर, खरीद का लक्ष्य, खरीद शुरू होने से लेकर कुल किया गया भुगतान की केंद्र प्रभारियों से जानकारी लेकर, शिकायत पंजिका, स्टाक रजिस्टर, क्रय विक्रय पंजिका का निरीक्षण किया। साथ ही केंद्रों पर किसानों के बैठने, पानी पीने की व्यवस्था का भी जायजा लिया।अपर आयुक्त ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि 72 घंटे के अंदर किसानों को भुगतान किया जाए। जिन एजेंसियों के केंद्र प्रभारियों ने भुगतान नहीं किया है उनके डीएस को निर्देशित किया जाए। धान खरीद में पूर्णत: पारदर्शिता बरती जाए। बिचौलियों पर कार्रवाई की जाय। वहीं एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी ने रामपुर झुरिया,पड़री,महुअवां,लेहनी के क्रय केंद्रों की जांच किया जहां पड़री व रामपुर झुरिया में अभी तक धान की खरीद नहीं करने पर केंद्र प्रभारियों को खरीद करने का निर्देश दिया। वहीं महुअवां धान क्रय केंद्र पर 28 कुंतल,लेहनी में 18.80कुंतल,कोटवा में 52.40 कुंतल पट्टन स्थित सुकरौली पीसीएफ पर 123.60कुंतल व मोतीचक में 68.40 कुंतल धान की खरीद हुई है।वहीं नायब तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय ने थरुहाडीह,रधिया देवरिया, सकरौली, के क्रय केंद्रों की जांच किया जिसमें बोरा नहीं था।नायब तहसीलदार योगेन्द्र पांडेय ने केंद्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसानों के धान की ही खरीद किया जाय अगर किसान द्वारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया है तो अपने स्तर से धान खरीद करें।इस दौरान लेखपाल संजीवन मिश्र, प्रदीप कुमार गुप्ता, रामेंद्र तिवारी,व केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।
Topics: हाटा