Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 1, 2020 | 1:33 PM
1426
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
वेद प्रकाश मिश्र की रिपोर्ट
हाटा कुशीनगर:- नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं. आठ धरमौली मे कोरोना संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव की सूचना मिलते ही तहसीलदार सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा,ई ओ अजय कुमार सिंह नपाअध्यक्ष मोहनवर्मा सहित अन्य लोगों द्वारा मौके पर पहुंंच गांव को चारों तरफ से सील कर दिया तथा लोगों को अपने घरों मे रहने का निर्देश दिया गया।
नपा क्षेत्र के वार्ड नं. आठ धरमौली निवासी दिनेश पुत्र मदन मुम्बई के बांद्रा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 16 मई को गोरखपुर आया वहां से ढाढा संत पुष्पा कोरोनटाइन सेंटर में थर्मल स्कैनिंंग कर गांव भेज दिया गया, जहांं गाँव के बाहर दस दिन प्राथमिक स्कूल में रहकर घर चला गया।28 मई को तबियत बिगड़ने पर उसे सेवरही कोरेन्टीन सेंटर ले जाया गया और सैम्पल लेकर जाँच मे भेजा गया।सोमवार को पाजिटिव रिपोर्ट आने की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन हरकत मेें आया, वही गाड़ियों के काफिले गांव पहुंचने से गांंव में हड़कंप मच गया।तहसीलदार के नेतृत्व मे पहुंंचे ईओ अजय कुमार सिंह,नपाअध्यक्ष मोहनवर्मा एस.आई.दीनानाथ यादव व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया तथा सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।तहसीलदार द्वारा गाँव के लोगो को अपने-अपने घरोंं मे ही रहने का निर्देश दिया गया है।
Topics: हाटा