Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 24, 2020 | 8:11 PM
919
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा को शीघ्र मिलेगा जाम से निजात: प्रमोद कुमार त्रिपाठी (उपजिलाधिकारी)
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर में आए दिन लग रहे जाम से शीघ्र मिलेगा निजात।उक्त बाते उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कही,
श्री त्रिपाठी ने कहा कि आए दिन लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए सडको पर हुए अतिक्रमण को दूर कराया जाएगा वहीं नपा प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्रचार प्रसार नपा कराए कि व्यापारी अतिक्रमण हटा ले, प्रचार प्रसार के बाद अगर किसी दुकानदार ने सडक पर अतिक्रमण किया तो उसके बिरुद्व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
Topics: हाटा