Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 10, 2020 | 2:35 PM
717
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई हाटा के तहसील अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व मे ग्रामीण पत्रकारों ने अर्नव गोस्वामी के साथ महाराष्ट्र पुलिस द्वारा किए गये दुर्व्यवहार व लोकतांत्रिक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर करारा प्रहार की निंदा के साथ अबिलम्ब रिहायी के माँग से सम्बंधित ज्ञापन राष्ट्रपति से सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी को सौपा।इस दौरान बरिष्ठ व बुजुर्ग पत्रकार रामरेखा सिंह, विधासागर सिंह,लालसाहब राव,उपेंद्र तिवारी, वृजभूषण मिश्र, वृजेश शुक्ल, अजय मिश्र, सत्यानंद मिश्र, मनोज यादव,नागेंद्र मणि सहित आदि अंय मौजूद रहे।
Topics: हाटा