Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 15, 2020 | 4:58 PM
525
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर । कोतवाली क्षेत्र के थरुहाडीह के समीप फोरलेन सड़क के उत्तरी लेन में विपरीत दिशा से आ रही एक टैंकर ने सामने से आ रहे बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
मंगलवार को सुबह नौ बजे ढाढा बुजुर्ग निवासी मैनुद्दीन अंसारी पुत्र बसीर अंसारी उम्र 20 सोनू अंसारी पुत्र सुद्दीन अंसारी उम्र 24 अपनी बाइक से हाटा जा रहे थे कि थरुहाडीह के समीप फोरलेन सड़क के उत्तरी लेन में विपरीत दिशा से आ रही एक टैंकर ने सामने से ठोकर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा भेजवाया जहां दोनों की प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
Topics: हाटा