Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 22, 2020 | 3:52 PM
929
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ढाढा बुजुर्ग के हरपुर जाने वाली मार्ग और शुगर मिल के बीच सड़क के किनारे एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई जिसमें ट्रैक्टर चालक की दबकर मौत हो गई।
मंगलवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के अवरंवा गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 28 वर्ष अपने ट्रैक्टर से न्यू इंडिया शुगर मिल में गन्ना गिराकर वापस घर आ रहा था कि हरपुर जाने वाले मार्ग और मिल के बीच सड़क के किनारे अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक दिनेश कुमार सिंह की दबकर मौत हो गई। मिल कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची हाटा कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
Topics: हाटा