Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 5, 2020 | 2:44 PM
554
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय उपनगर के गाँधी चौकपर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अमन मिश्र के नेतृत्व में अ०भा०वि० प०के कार्यकर्ताओं द्वारा महराष्ट्र सरकार द्वारा बिना वारटं के राष्ट्रवादी विचारधारा रखने वाले पत्रकार अर्णव गोस्वामी को गिरफ्तार करने के विरोध में महराष्ट्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध जताया।
इस दौरान गोविन्द मिश्रा, अखिलेश प्रजापति, विकास मिश्रा, आदि मौजूद रहे!!
Topics: हाटा