Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 8, 2020 | 5:05 PM
750
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर | स्थानीय नगर पालिका परिषद के वार्ड नं 13 स्वामी विवेकानंद नगर ढाढा बुजुर्ग के हरपुर निवासी एक वृद्ध की बिजली के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई।
रविवार को हाटा कोतवाली क्षेत्र के ढाढा हरपुर निवासी सुरेश सिंह उम्र 60 वर्ष सुबह भोर पांच बजे लघु शंका हेतु बगल स्थित लगे बिजली के ट्रान्सफार्मर के किनारे गये जहां वे ट्रान्सफार्मर के चपेट में आ गये और चिल्लाने लगे आवाज सुनकर लोग दौड़े तब तक उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे नपाध्यक्ष मोहन वर्मा व सभासद रणजीत सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित कर विद्युत सप्लाई बंद कराया तथा पुलिस को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु कोतवाली भेजवाया।पुलिस नेशव कोकब्जे मे लेकर पीएम हेतू भेज दिया।
Topics: हाटा