Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 9, 2020 | 8:09 PM
1518
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा कुशीनगर जनपद मे तमकुहीराज,बिहार से गोरखपुर चलने वाली बिना मानक के प्राइवेट बसो में बस चालक व कंडेक्टर के बेशर्मी का हद हो गया है जिन बसों में बिडीओ लगा है उसके बेशर्म चालक भोजपुरी अश्लील बिडीयो व गीत लगा कर बेशर्मी का हद कर दे रहे है,इन वेशर्मो के बेशर्मी से बस मे बैठी महिलाए अपने आप को ठगा व अपमानित महसूस कर रही है।
एक तरफा योगी सरकार महिलाओं वह छात्राओ के सम्मान के लिए नये नये कानून बनाए जा रहे है परंतु उसका पालन जमीनी धरातल पर नही दिखाई रहा है।
यह कहानी सोमवार साढे पाँच बजे शाम को गोरखपुर से तमकुही राज बिहार जाने वाले बस से उतरी महिलाओं ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि हम गोरखपुर से हाटा के लिए व कुछ महिलाए कसया तमकुही राज, के लिए बैठी थी।जगदीशपुर हाइबे पर प्राइवेट बस चालक ने बस मे लगे टी ० बी० मे अश्लील भोजपुरी गीत चला दिया।जिसमे बैठी महिलाए शर्मिंदगी से सर नीचे कर लिया।बेशर्म बस चालक व परिचालक पर कही कोई असर नहीं पडा।बस स्टेशन हाटा मे उतरने के बाद शर्मिंदगी से सर नीचे किए वहीं दस मिनट बैठी रही।महिलाओं की मनोदशा देखा पुछने पर बस चालक वह उसमे बैठे सभ्य समाज के शिखंडी रुपी पुरुषो पर कठोर शब्दो मे कडा प्रहार किया।
जिला प्रशासन अगर इस मामले का जाँच करा दे तो अबैध रुप से चल रहे बसो से आपत्ति जनक सी डी आदि अंय बरामद होगा।जिला प्रशासन को इस मुददे को गम्भीरता पुर्वक लेते हुए पुरे प्रकरण का जाँच करा दे सारा मामला खुल कर आ जाएगा।
Topics: हाटा