Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Dec 7, 2020 | 5:41 PM
561
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर: स्थानीय उपनगर के वार्ड संख्या 23 निवासी लोकतंत्र सेनानी रामनाथ वर्मा उम्र 70 वर्ष का आकस्मिक निधन रविवार को हो गया । सोमवार को हेतिमपुर पुर छोटी गंडक नदी पर उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दिया गया। वही उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार तिवारी ने भी उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी ।विधायक पवन केडिया व नपा अध्यक्ष मोहन वर्मा ने शव को कंधा दिया। विधायक व नगर पालिका अध्यक्ष ने उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर कोतवाल जयप्रकाश पाठक, व्यास दूबे आदि मौजूद रहे। वही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही व पूर्व चेयरमैन नंदकिशोर नाथानी ने उनके परिवार को ढांढस बंधाया।
Topics: हाटा